ए.सी विद्युत ने सेहुआडीह गांव में बकाये दारों के दस कनेक्शन कटवायें

                          गणेश प्रसाद द्विवेदी                              

 फूलपुर।  मैलहन खंसार विद्युत उपकेंद्र के सेहूआडीह गांव मे विद्युत के बड़े बकायेदारों के घर स्थानीय अवर अभियंता बिकास गुप्ता के साथ अधीक्षण अभियंता नजम अहमद सोमवार दोपहर पहुंचे और पचास हजार से अधिक के बकाये दारों के दस कनेक्शन कटवा दिए और अबिलम्ब खंसार उपकेंद्र के उपखंड कर्यालय जाकर बकाए का भुगतान करने को कहा बता दे कि गांव में बकाये दारों की संख्या काफी है कुछ तो लाखों या उससे अधिक के बकायेदार है कुछ छूट का इंतजार करते रहते हैं। जिससे बिल इकट्ठा हो जाता है। मौके पर आशीष यादव, उदय यादव, मुलायम पाल, राजेंद्र कुमार यादव, कल्लू आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान