व्यापार बंधुओं , उद्योग बंधुओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई

                             अजय कुमार गुप्ता                            

★ औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधा दी जाए- जिलाधिकारी 

हमीरपुर 29 अगस्त 2023 व्यापार बंधुओं व उद्योग बन्धुओं के साथ जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला की उपस्थिति में मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में की गई कार्यवाही की पुष्टि की गई। तदोपरांत उद्योग व व्यापार बंधुओं से उनकी समस्याओं के बारे में बैठक में चर्चा की गई। समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं तथा निवेश व निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं।  जनपद में अधिकाधिक निवेश आकर्षित करने हेतु प्रभावी प्रयास किए जाएं,इससे जनपद में रोजगार तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।कहा कि उद्यमियों की हर संभव मदद की जाए।


जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि साप्ताहिक लगने वाले बाजारों के दिन किसी भी दशा में जाम आदि की समस्या न हों । तथा बाजार के अन्दर भारी वाहनों का प्रवेश होने पर रोंक लगाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने आवारा पशुओं को अभियान चलाकर पकडने के निर्देश संबंधित को दिए तथा अधिशाषी अधिकारी  नगर पालिका परिषद राठ को महापुरूषों की मूर्तियों के पास लगी होर्डिगों को न हटवाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगते हुए 15 दिन के अन्दर होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए|बैठेक में जिलाधिकारी ने व्यापारी बन्धुओं की समस्याओ का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभागों दिए। इस मौके पर सीएमओ,अधिशासी अभियंता विद्युत ,जीएमडीआईसी , अभिहित अधिकारी, सहायक आयुक्त  वाणिज्य कर, अन्य विभागों के अधिकारी , नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री सूर्य कुमार तिवारी, उद्योग बन्धु मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।