ग्राम प्रधान ने खड़े किये हाथ, तो जिला पंचायत सदस्य ने बढ़ाया कदम

                            गणेश प्रसाद द्विवेदी                            

 जिला पंचायत सदस्य ने लोगों के सहयोग से बहरिया चौराहे पर राबिस डलवाकर दूर की गंदगी

बहरियाः प्रयागराज। विकास खंड बहरिया के फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर के ग्राम प्रधान ने जब बहरिया चौराहे की गंदगी को दूर करने में असमर्थता जताई, तो जिला पंचायत सदस्य ने अपना हाथ आगे बढ़ाया। जिला पंचायत सदस्य ने लोगों के सहयोग से बहरिया चौराहे पर हुए जलजमाव वाली जगह पर राबिस डलवाकर फौरी तौर पर लोगों को गंदगी से राहत दिलाया। बहरिया पुराना चौराहा स्थित विकास खंड बहरिया का मुख्यालय स्थित है। बहरिया चौराहे से बहरिया थाना जाने वाले मार्ग पर पानी की टंकी की पाइप लीकेज होने से आए दिन जल जमाव बना रहता है।


इसके संबंध में लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान, विकास खंड बहरिया के उच्चाधिकारियों और ब्लाक प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन किसी ने भी इस समस्या को दूर करने की जहमत नहीं उठाई। जबकि इसी जगह पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा भी है, जहां दूर-दराज से लोगों का प्रतिदिन बैंक आना-जाना लगा रहता है। उक्त मार्ग पर जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्राम प्रधान द्वारा जलजमाव की समस्या को दूर करने से इंकार करने के बाद जिला पंचायत सदस्य मूलचंद उर्फ मुन्ना पासी ने सोमवार को लोगों की सहायता से चौराहे पर हुए जलजमाव वाले स्थान पर राबिस को डलवाकर लोगों को फौरी तौर पर जलजमाव और गंदगी से निजात दिलाने का काम किया। जिला पंचायत सदस्य द्वारा उठाये गए कदम की लोगों ने सराहना करते हुए ग्राम प्रधान को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि हो तो जिला पंचायत सदस्य मूलचंद उर्फ मुन्ना पासी की तरह न की फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर के वर्तमान ग्राम प्रधान की तरह।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।