शासन के मंशानुरूप होगा कार्यः बीडीओ

                            गणेश प्रसाद द्विवेदी                           

★ नवागत बीडीओ देव कुमार ने संभाला कार्यभार

बहरियाः प्रयागराज। आकांक्षी ब्लाक बहरिया में स्थाई तौर पर बीडीओ की तैनाती कर दी गई है। नवागत बीडीओ देव कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही नवागत खंड विकास अधिकारी देव कुमार ने अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


नवागत बीडीओ देव कुमार ने कहा कि बहरिया ब्लाक आकांक्षी ब्लाक है। विकास खंड में अधूरे पड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुरूप कार्य किया जाएगा। विकास कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने कहा कि विकास खंड की जनता अपनी समस्या को लेकर सीधे मुझसे संपर्क करें। जनता किसी भी दलालों के चक्कर में ना पड़े। बीडीओ देव कुमार ने कहा कि ब्लाक परिसर में दलालों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। उन्होंने ब्लाक के अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि सभी अपनी कार्यशैली को सुधार लें। समय से ऑफिस आना सुनिश्चित करें और सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि इसके पहले देव कुमार विकास खंड बहादुरपुर में खंड विकास अधिकारी के तौर पर तैनात थे। इसके साथ ही देव कुमार विकास खंड हंडिया, चाका, करछना में भी खंड विकास अधिकारी के तौर पर कार्य कर चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।