समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा गंगापार जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

                           गणेश प्रसाद द्विवेदी                            

फूलपुर। समाजवादी पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने वाले संघर्षशील, समाजसेवी एवं पूर्व क़ानूनगो उत्तर प्रदेश सरकार जनाब क़मर आलम समाजवादी पार्टी प्रयागराज, अल्पसंख्यक सभा  (गंगापार ) जिला अध्यक्ष का कस्बा फूलपुर मे जोरदर स्वागत किया गया , इस मौके पे जिला अध्यक्ष जनाब कमर आलम ने नगर वासियो से कहा कि पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी सौपी है। सभी लोग पार्टी हित मे कार्य करने का प्रयास करेंगे , कार्यक्रम मे उपस्थित जनाब सय्यद मक़सूद अहमद ने जिला अध्यक्ष को क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया , इस पर उन्होंने सभी समस्या को पार्टी कार्यालय तक पहुचा कर उनका निस्तारण करने का भरोसा दिलाया , इस मौके पर कस्बे के सम्मानित नागरिक सय्यद मक़सूद अहमद , मो नौशाद , इमरान अहमद , मो आसिफ , इंतेखाब आलम , मो शाहनवाज़ , सफ़दर हसन , इफ्तेखार अहमद समेत क्षेत्र के तमाम लोग भी मौजूद रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान