जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया

                           अजय कुमार गुप्ता।                             

नेत्रदान महादान - डॉ सुरेश

हमीरपुर, जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया जिसमें नेत्र विभाग में तैनात ।नेत्र चिकित्सक डा ए के सिंह व डा शी  पी गुप्ता व डा सुरेश कुमार  नेत्र दान करने का रजिस्ट्रेशन कराया डा सुरेश ने कहा कि ब्यक्ति के मरने के बाद ही नेत्र दान होता है मरने के बाद आँख 6 घण्टे जीवित रहती है इसके वीच में किशी को भी आँख लगाई जा सकती है और कहा ब्यक्ति अपनी आँख हमेसा जिन्दा रख सकता और दूसरे को देखने का काम कर सकता और कहा जो लोग यह सोचते है कि आँख यदि निकलवा देगे तो अगले जन्म में एक आँख के ही पैदा होते है यह एक समाज मे बहुत बड़ा अंध्विश्वास है ऐसा नही होता नेत्र दान महा दान है और डा सुरेश ने कहा हम तो अपने शरीर के जो भी अंग दूसरे के काम आ जाये वह सब हम दान करने के लिये तैयार है और जनता से अपील है कि ऐसे कार्यो के लिये आगे आना चाहिये यह कार्यक्रम डा पुष्पेन्द्र जिला कार्यक्रम प्रबन्धक नेत्र व शिव गोपाल नेत्रपरिक्षण अधिकारी की उपस्थिति में संम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल का यस यल टी चन्द्रकुमार डेण्टल विभाग से सुशील कुमार उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।