स्टैनली रोड हनुमान मंदिर से बेली सीएमओ आफिस तक चला अतिक्रमण अभियान

★ आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन NHF की टीम सूचना मिलते ही पंहुची।

                           गणेश प्रसाद द्विवेदी                            

 प्रयागराज

प्रयागराज,आज सिविल लाइन्स लोहिया चौराहे से सीएमो आफिस तक अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय के नेत्रत्तव में चला नगर निगम का अतिक्रमण अभियान। सड़क किनारे फुटपाथ व्यापारियों को खदेड़ा गया जुर्माना वसूला गया  दस्ते द्वारा हनुमान मंदिर के दुकानदारो का समान जप्त किया जा रहा था।


उसी समय आजाद स्ट्रीट वेन्डर यूनियन NHF के प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी मुकेश सोनकर मौके स्थल पर पंहुच कर अपर नगर आयुक्त से वार्ता की नगर निगम आए दिन स्वच्छ भारत के नाम पर छोटे व्यापारियो को हटाने का कार्य कर रहा वहीं देश के प्रधानमंत्री द्वारा पीएम स्वनिधि योजना अंर्तगत लोन दिया जा रहा वहीं दूसरी ओर फुटपाथ व्यापारियो को राखी के त्योहार में उजाड़ा जा रहा। ऐसे में बिना रोजगार लोन की किश्त कहा भरेंगे। अपने  परिवार की दो जून की रोटी कहां से लायेगा।

त्योहार के समय जुर्माना व सामान जप्त ना करने की बात पर दो सितम्बर तक दुकाने व्यवस्थित रूप से 2x2 मीटर के दायरे में लगाने की बात पर छोड़ दिया गया चैराहे से 100 मीटर छोड़ कर अपना रोजगार करने की बात तय हुयी। सभी दुकानदारो को अपनी दुकानों पर डस्टबिन लगाने पालीथिन का प्रयोग ना करने को समझाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।