रक्षा सूत्र का संकल्प लेकर पेंशनर्स 20 सितंबर को देंगे धरना

                                 जी0 के0 खरे।                               

 कानपुर नगर -आज रक्षा -बन्धन के दिन सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स जो प्रातः मार्निंग वॉक पर मोती झील में में आते हैं वह टहलने एंव योगासन के पश्चात पार्कमें एकञ होने पर आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट रिटायर्ड खाघ निरीक्षक ने सभी पेशनर्स को रक्षासूत्र ‌ की संकल्प दिलवाया कि पेशनर्स को राशि करण में 15 वर्षों तक अवैध कटौती बन्द कर 10वर्ष करने, कोरोना काल का‌18माह का मंहगाई भत्ता का ऐरियरके भुगतान किया जाय, रेल किराए में छूट प्रदान करने, प्रत्येक 5वर्षमे पेंशन बढ़ोत्तरी किये जाने आदि मांगों को लेकर आगामी 20सित्मबर को होने वाले धरने में शामिल होगे, संकल्प लेने में प्रमुख रूप से बी एल गुलाबिया, रविन्द्र कुमार मधुर ताराचन्द्र, अलगू प्रसाद यादव, चंन्द्रहास सिंह चौहान, बेचे लाल, चंन्द पाल, विशनू पाल, रमेश सचान, हीरालाल शर्मा, राजेश खन्ना, जगदीश मिश्रा,राम सिंह यादव, राजेन्द्र प्रसाद व्दिवेदी, भगवती प्रसाद पाल, राकेश दीक्षित, कृष्ण बहादुर सिंह, वंशी कठेरिया, रामहरख,मेड़‌ई सिंह, कमल टण्डन, कैलाश कुमार, श्रीमती विमला मिश्रा, सरोज शर्मा, रामरानी कटियार, शान्ती व्दिवेदी, मुन्नी दुबे, आदि अनेकों पेशनर्स थे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।