राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने गंगा दशहरा पर भंडारा के साथ किया शर्बत वितरण
एड0 आर0 के0 पांडेय
--- प्रयागराज, हरदोई सहित पूरे भारत में भव्य आयोजन।
प्रयागराज। राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के समाजसेवियों ने गंगा दशहरा पर प्रयागराज, हरदोई, प्रतापगढ़ सहित पूरे भारत वर्ष में भंडारा के साथ शर्बत वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया।
जानकारी के अनुसार संगठन के मुख्यालय प्रयागराज महानगर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट, अनिल कुमार तिवारी, पवन कुमार गुप्ता, ज्ञानेश्वर शर्मा, विजय कुमार शर्मा, प्रकाश शर्मा, रवि शंकर यादव, मुकेश कुमार यादव, सन्तोष पाण्डेय, चन्दन कुमार, मनोज गोयल, राजेश गोयल, दिनेश आदि उपस्थित रहे जबकि नवाबगंज में आयोजित कार्यक्रम में नीतेश शुक्ल के नेतृत्व में समाजसेवियों ने सहयोग किया। हरदोई में आलोक पाण्डेय के नेतृत्व में दिन भर चले भंडारा में हजारों गंगाभक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इसी प्रकार भारत वर्ष के सभी राज्यों में संगठन के समाजसेवियों ने भव्य आयोजन करके गंगाभक्तों में भोजन प्रसाद के साथ शरबत वितरण किया।
बता दें कि राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो मानवाधिकार संरक्षण व भ्रष्टाचारमुक्त भारत अभियान के साथ सामाजिक सेवा कार्य करने वाली भारत वर्ष की अग्रणी संस्था है।
सराहनीय कार्य
ReplyDelete