बी. एस .ए. प्रयागराज द्वारा नवनिर्मित कक्षा- कक्षों का उद्घाटन

गणेश द्विवेदी

धनैचा-मलखानपुर (हनुमानगंज) स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल (सी.बी.एस.ई. से संबद्ध) में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का उद्घाटन माननीय बेसिक शिक्षा अधिकारी (बी.एस.ए.) प्रयागराज, श्री प्रवीण कुमार तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया। इससे पूर्व विद्यालय परिसर में बी.एस.ए. महोदय के आगमन पर विद्यालय के चेयरमैन प्रोफेसर जे.पी.एन. मिश्रा, निदेशक डॉ. गिरीश कुमार पांडे ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनका हार्दिक स्वागत किया।


बी.एस.ए ने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा की सुदूर ग्रामीण आंचल में ऐसे नवोन्मेषी उच्चकोटि के शैक्षिक एवं भौतिक परिवेश वाले विद्यालय की स्थापना निश्चय ही प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने आगे कहा कि साज-सज्जा एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सर्वथा उपयोगी शैक्षणिक समग्री, स्मार्ट क्लास एवं पुस्तकालय की उपलब्धता विद्यालय की उत्कृष्टता को दर्शाती है।

इस अवसर पर श्री शशिकांत मिश्रा, श्री अमित शुक्ला, डाॅ. अरुणेश त्रिपाठी, श्री अनुपम वर्मा, श्रीमती ममता पांडे,अदिति सिंह  विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएँ एवं अन्य प्रबुद्ध गणमान्य अतिथिगणों की उपस्थति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया। विद्यालय परिवार ने माननीय बी.एस.ए. महोदय का हृदय से आभार ग्यापन किया।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम