1 ईंट 1 रुपए के शिक्षा मंदिर की मशाल 3, 4 को दिल्ली में
एड0 आर0 के0 पांडेय
--- निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा।
प्रयागराज। 1 ईंट 1 रुपए के शिक्षा मंदिर की मशाल 2 दिन के लिए 3 व 4 जून 2023 को दिल्ली में लोगों को शिक्षालय से जोड़ेगी।
जानकारी के अनुसार आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र के परम शक्ति धाम गोरसरा शुक्ल में निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की एक मीटिंग दिल्ली में हरि नगर में 3 जून को होगी जबकि 4 जून को जन संपर्क अभियान का कार्यक्रम रहेगा। इस अवसर पर प्रयागराज से पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट के साथ राजस्थान प्रभारी जोधपुर से नरेन्द्र सिंह राठौर, महिला प्रकोष्ठ से जोधपुर की श्रीमती आशा कंवर जोधा, मदन लाल गुप्ता तथा दिल्ली से मीटिंग के आयोजक पंडित बृज भूषण पुंज, जीतेंद्र शर्मा, रोहित हाशिया सहित दर्जनों वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
जय हो स्वागत ही आपका
ReplyDelete