सतनाम एजुकेशन फाउंडेशन का कैरियर कौसिलिंग कार्यक्रम संपन्न

 वरिष्ठ पत्रकार पूजा जयसवाल की रिपोर्ट 

55 बच्चो ने सीखा कैरियर बनाने का हुनर

खरसिया :-सतनामी समाज द्वारा आयोजित कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ, ज्ञात हो कि सतनामी समाज खरसिया के द्वारा निरंतर समाज के विकास में विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्य समय-समय पर करते रहे हैं सतनामी समाज खरसिया के पूर्व अध्यक्ष दिनेश घृतलहरे ने बताया की खरसिया सतनामी समाज के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं के बदौलत आज पुनः  खरसिया में समाज ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए समाज के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज  28 मई को कक्षा 10वीं और 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को कैरियर के प्रति सतर्क करने के उद्देश्य से कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम सतनाम एजुकेशन फाउंडेशन सजग व सतनामी समाज खरसिया के तत्वधान में पिछले दिनों से कैरियर काउंसलिंग की तैयारी निरंतर जारी थी और आज 55 बच्चों की उपस्थिति में कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम संपन्न हुआ कैरियर काउंसलिंग में सतनाम एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्य टिकेश्वर खरे,आर के पवार कंपनी के डिप्टी मैनेजर प्रदीप हरी प्रिय के साथ ही कैरियर गाइडेंस के वक्ता नंद कुमार महेश्वरी ने बच्चों को खुद के अंदर हुनर को कैसे पहचानना है को लेकर के अपना अपना मोटिवेशनल स्पीच दिया साथ ही इस कार्यक्रम को सफल करने में कोमल कुमार रात्रे, खोज रत्नाकर लोकनाथ रात्रे भगवानों महिलाने श्री एम पी कुर्रे,शिवचरण महेश, अनिल खन्ना ,भरत लाल, जगजीवन जांगड़े ,देवेंद्र लहरी इत्यादि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दिया समाज के संरक्षक श्री एम पी कुर्रे ने कहां की बच्चों को किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए समय के साथ समझौता नहीं करना है समय का प्रबंधन सीखना है व सफल जीवन मैं शैक्षिक योग्यता मैं अग्रणी रहने के लिए प्रति दिवस 10 घंटा का पढ़ाई निरंतर करने से अपनी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है इसी बात को कोमल रात्रे ने कहा की बच्चे कभी भी अपनी असफलता को लेकर के मायूस ना हो अपने सपने को टूटने ना दें हर असफलता बताती है कि सफलता का प्रयास ठीक से नहीं किया गया इसलिए और परिश्रम करने की आवश्यकता है।


ताकि सफलता हासिल की जा सके, बच्चों के सपनो को सफल करने के लिए माता पिता अपने जीवन के सर्वस्व परिश्रम एवं एकत्रित धन को व्यय करते हैं ताकि बच्चे का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके इसलिए कोई भी बच्चा अपने जीवन से अपनी असफलता से निराश ना हो असफलता ही सफलता की प्रथम सीढ़ी है इसे समझना होगा इस अवसर पर सभी बच्चो को कापी पेन से सम्मानित किया गया बायोडाटा भराकर उनको आश्वस्त किया गया की आप सपने देखे पैसे की अभाव में आप के सपने को टूटने नही दिया जाएगा जिसके लिए सेफ मजबूती आपके साथ खड़ा है सेफ के कार्यों से अभिभूत होकर समाज के सरक्षक श्री एम पी कुर्रे जी ने सेफ की वार्षिक सदस्यता लिया अंत में श्री घृतलहरे जी ने हर बच्चे के माता पिता किस प्रकार से बच्चो के लिए सपने संजोते है की बात करते हुए "पापा कहते बड़ा काम करेगा ,बेटा हमारा ऐसा नाम करेगा" ,गाना की मनमोहक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम में आगंतुकों का आभार जताते हुए  कार्यक्रम को समापन की घोषणा किया गया।

Comments

  1. Awesome Reporting of very good awareness programme. Salute to Organisers.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान