1 ईंट 1 रुपए से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण की दिल्ली बैठक 3 जून को
एड0 आर0 के0 पांडेय
---हरिनगर में आयोजित दिल्ली प्रदेश की मीटिंग।
प्रयागराज। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जुड़े समाजसेवियों की दिल्ली प्रदेश की बैठक आगामी 3 जून 2023 को दिल्ली प्रदेश के हरिनगर में शाम 5 बजे आयोजित है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली प्रदेश से जुडे़ समाजसेवियों को सम्मानित करने के साथ वहां के अधिकतम राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी समाजसेवियों पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से जोड़ने हेतु इस विशेष बैठक में पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद), नरेन्द्र सिंह राठौड़, पंडित बृज भूषण पुंज, जीतेंद्र शर्मा, श्रीमती सुधा भरद्वाज, रोहित हाशिया, दिनेश भरद्वाज आदि दर्जनों विशिष्ट समाजसेवी सम्मिलित रहेंगे।
Very nice JI
ReplyDeleteGood wishes for great success
🙏🙏