कानपुर देहात : झोपड़ी में जलकर मां बेटी की मृत्यु, जलाकर मारने का आरोप, कमिश्नर समेत प्रशासन मौके पर

 कुलदीप भदौरिया

कानपुर देहात, प्रशासन के हाथ पांव उस समय फूल गए जब पीड़ित व्यक्ति द्वारा जिम्मेदारों पर 2 महिलाओं को जलाकर मारने का आरोप लगा।


कानपुर देहात के थाना रूरा, के ग्राम मड़ौली में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक झोपड़ी में मां बेटी के साथ-साथ बकरियां भी जलकर राख हो गई सूचना पाकर पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और वस्तु स्थिति जानने का प्रयास करने लगा कमिश्नर राजशेखर ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा है कि आरोपी लेखपाल एवं उप जिलाधकारी रूरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम दिक्षित पुत्र कृष्ण गोपाल दीक्षित निवासी ग्राम मड़ौली थाना रूरा जिला कानपुर देहात में लिखित तहरीर देते हुए बताया है कि वर्तमान समय में जहां वह लोग रह रहे हैं वहां उसके बाबा एवं उनके परिजनों के पास करीब 100 साल से भी अधिक समय से उक्त जमीन कब्जे में है जिस पर पहले बाग लगाया गया था और अब एक किताब पक्का मकान भी निर्मित है तथा छप्पर डालकर झोपड़ी का भी निर्माण किया गया था जिसमें 14 जनवरी 2023 को करीब 20  - 22 बकरियां बंधी थी और उनकी मां तथा बहन आराम कर रही थी कि तभी एसडीएम में था जनेश्वर प्रसाद तहसीलदार कानूनगो तथा लेखपाल अशोक सिंह एवं थानाध्यक्ष जरूरत दिनेश कुमार गौतम एवं बारह पंद्रह लोगों के साथ मौके पर आए जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी थे और जेसीबी भी साथ लेकर आए थे आते ही प्रार्थी का पक्का मकान गिराने का उपक्रम करने लगे तब शिवम दिक्षित ने मकान गिराने का कारण जानना चाहा तो उपजिलाधकारी जनेश्वर प्रसाद द्वारा बताया गया कि तुम्हारे ही ग्राम सभा के अशोक दीक्षित ने तुम्हारे खिलाफ ग्राम सभा की अवैध जमीन पर कब्जा करके मकान बनाए जाने के खिलाफ तहरीर दिया है और उक्त लोगों ने प्रार्थी का मकान बिना किसी पूर्व सूचना के जबरिया गिरा दिया जिसकी फरियाद लेकर प्रार्थी जिला अधिकारी के पास साईं काल करीब 7:00 बजे दो लोडर में अपने परिवार के साथ पहुंचा परंतु जिलाधिकारी एवं अतिरिक्त जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता द्वारा उनकी फरियाद नहीं सुनी गई उल्टे प्रार्थी के खिलाफ ही बलवा का मुकदमा दर्ज करा दिया गया इसके बाद मौके पर पहुंचे उप जिला अधिकारी जनेश्वर प्रसाद लेखपाल अशोक कुमार एवं थाना अध्यक्ष रूरा दिनेश कुमार गौतम तथा विपक्षी गणों ने बिना किसी पूर्व सूचना के प्रार्थी की झोपड़ी में आग लगा दिया जिसमें प्रार्थी की मां एवं बहन अपने को बचा न सके और जलकर उनकी मृत्यु हो गई प्रार्थी को भी उठाकर जबरन आग में झोंकने का प्रयास किया जिससे प्रार्थी झुलस गया।


आयुक्त कानपुर मंडल राजशेखर ने पत्रकारों के सवालों का उत्तर देते हुए बताया कि जो भी दोषी पाई जाएंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी परिवार को पात्रता के आधार पर जो भी सुविधाएं मिल सकती हैं दिलाने का प्रयास किया जाएगा इसके साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा इस संबंध में लेखपाल अशोक कुमार एवं उप जिलाधिकारी जनेश्वर प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान