प्रचार-प्रसार माध्यम जनता का सहयोगी माध्यम : संजय चौधरी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

 जी0 के0 खरे

- राजधानी में शीला एड मेकर्स का नया प्रतिष्ठान खुला 

लखनऊ, 15 जनवरी 2023। वर्तमान परिपेक्ष्य में एक बात जग जाहिर है, 'जो दिखता है वह बिकता है', इसका सबसे अच्छा माध्यम प्रचार-प्रसार सामग्री है, जो किसी बात और वस्तु के बारे में आम आदमी को बताने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है, कुछ इसी बात को मद्देनजर रखते हुए मकर संक्रांति के अवसर पर सभी प्रकार के प्रचार-प्रसार सामग्री के अग्रणी निर्माता शीला एड मेकर्स ने आज लखनऊ के गुड़ मण्डी-डालीगंज में अपने नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया।

शीला एड मेकर्स प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर संस्था के प्रमुख अजय अग्रवाल ने बताया की इस प्रतिष्ठान में प्रचार-प्रसार की सभी सामग्री जैसे की- रिंग, कप, टी-शर्ट, कैप, अंग वस्त्र पर नाम लिखवाने और फोटो छापने की पूरी व्यवस्था है। इसके अलावा किसी भी चीज के व्यापक प्रचार और प्रसार के लिए किसी भी डिजाईन के बाग प्रिंटिंग, प्रिंटिंग कार्ड, विजिटिंग कार्ड, पोस्टर, स्टीकर, कैलेंडर, झंडे, कॉफी टेबलबुक, डायरी, फ्लेक्स आदि का निमार्ण वाजिब दामों में किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह सभी चीजें एक ही छत के नीचे अर्जेंट, ऑनलाइन के साथ होम डिलीवरी के रूप में उपलब्ध है। अजय अग्रवाल ने बताया कि यहां पर चुनाव प्रचार सामग्री का भी निमार्ण किया जाता है। यहां पर प्रिंटिंग की सब्लीमेशन मशीन है, जिससे 1 दिन में 10 हजार टी-शर्ट प्रिंट हो जाती है। इस अवसर पर संजय चौधरी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ने कहा की प्रचार के माध्यम से ही किसी भी संगठन, सरकार, प्रतिष्ठान और प्रकल्प अपनी योजनाओं, कार्यक्रमों और कार्य विधियों को आम आदमी तक पहुंचाने में सफल होते हैं। प्रचार-प्रसार माध्यम जनता का एक सहयोगी माध्यम है। शीला एड मेकर्स प्रचार प्रसार की दिशा में सक्रिय योगदान दे रहा है। इस अवसर पर अमर नाथ अग्रवाल व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान