लम्बित मानदेय के भुगतान कराने हेतु रोजगार सेवक संघ ने विकास भवन में दिया धरना

 जी0 के0 खरे 

कानपुर। मंगलवार को रोजगार सेवक संघ के द्वारा एक दिवस का धरना प्रदर्शन विकास भवन प्रांगण में मानदेय भुगतान कराने हेतु दिया गया जिसमे रोजगार सेवक संघ कि जिला अध्यक्ष रंजना सिंह जी द्वारा  बताया गया कि  पिछले 18 महीने से रोजगार सेवको को मानदेय नहीं मिल रहा है।                 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीडीओ, उपायुक्त मनरेगा, परियोजना निदेशक से मिलकर रोजगार सेवकों के लम्बित मानदेय के भुगतान कराने के लिए कहा, जिसपर डीडीओ ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को बकाया मानदेय भुगतान कराने के तत्काल आदेश जारी किया। मानदेय भुगतान कराने के आदेश पर परिषद ने डी डी ओ श्री चौधरी का आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में परिषद के जिला मंत्री कोमल सिंह , उपाध्यक्ष डॉ अलोक यादव, ए एन द्ववेदी, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी  के साथ साथ जिले के सैकड़ो रोजगार सेवक उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम