आखिर कब बंद होगा अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन चुका है पुलिस महकमा

गणेश द्विवेदी                                                          प्रयागराज

हनुमानगंज, प्रयागराज में पुलिस महकमे में कमिश्नर प्रणाली लागू कर के भले ही सरकार यह मानती हो कि लचर व्यवस्था में सुधार आयेगा किन्तु उसका परिणाम ज्यो का त्यों है अवैध मिट्टी व बालू खनन के साथ अवैध गांजा, शराब की विक्री पर किसी प्रकार पर अंकुश नही लग पा रहा हैं।


प्रदेश की सरकार भले ही पुलिस प्रणाली की कुंद पड़ी धार को तेज करने के लिये बडे़ जनपदों में कमिश्नर प्रणाली को लागू कर रही हो किन्तु परिणाम जस का तस हैं आज भी अवैध मिट्टी और बालू खनन का कार्य बे रोक टोक चल रहा हैं।सूत्रों के अनुसार शाम ढलने के साथ माफिया जेसीबी और डम्फर और ट्रैक्टर लेकर रात भर मिट्टी की खुदाई का काम चलता हैं आस पास के लोगों की नींद इस अवैध मिट्टी खनन से हराम हो जाती हैं।

कुछ लोग इस अवैध खनन की जानकारी थाने की पुलिस और 112 को देती हैं किन्तु कोई झाकने तक नहीं आता। महकमे की पुलिस इस अवैध मिट्टी और बालू खनन की आड़ में मोटी रकम वसूल करती हैं। महकमे की पुलिस इन माफियाओं के हाथ की कठपुतली बन चुका है।

पुलिस कमिश्नर प्रणाली भी इन माफियाओं पर अंकुश नही लगा पा रही हैं थाना क्षेत्र के कोटवा, लीलापुर, तिवारीपुर, लहरपतेर, लाहुरपुर सहित दर्जनों गाँव में यह अवैध मिट्टी खनन का कारोबार पुलिस की मिलीभगत पर चल रहा हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।