सर्राफा व्यापारी अली ब्रदर्स के दुकान की शटर काटकर बदमाशों ने चांदी के बर्तन व तिजोरी उड़ाई

 अजय गुप्ता                                                             हमीरपुर

 पुलिस उपमहानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा व एसपी शुभम पटेल घटनास्थल पर,  घटना का अनावरण शीघ्र करने के दिए निर्देश

हमीरपुर, 27 दिसंबर शहर के सूफी गंज चौराहे में स्थित सर्राफा व्यवसाई अली ब्रदर्स की दुकान का बीती रात शटर काटकर अज्ञात बदमाशों ने सोना चांदी के आभूषणों से भरी तिजोरी लूट ले गए । घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने व्यापार मंडल के चौकीदारों को तमंचे के बल पर बेतवा घाट की ओर ले गए। सर्राफा व्यापारी के यहां हुई घटना की खबर पाकर पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द ही घटना का खुलासा किए जाने का आश्वासन व्यापारियों को दिया है। कई वर्ष पूर्व अली ब्रदर्स के यहां बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था उनके यहां यह घटना दूसरी बार हुई है ।पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने बताया कि सूफी गंज चौराहा स्थित अली ब्रदर्स की दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर काटकर चांदी के बर्तन  और एक तिजोरी चुराई है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना बीती रात 2 बजे से 3 बजेके बीच अंजाम दी गई उन्होंने बताया कि मौके पर एसओजी की टीम व फील्ड यूनिट ने भी दुकान का निरीक्षण किया है दुकान से 100 मीटर की दूरी पर एक लोहे का सबल भी बरामद किया गया है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस शीघ्र ही घटना का अनावरण करेंगी। इस संबंध में उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष धीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि बदमाशों ने व्यापार मंडल के द्वारा नियुक्त किए गए चौकीदारों को बंधक बनाकर वहां से कुछ दूरी पर ले गए । इसके बाद इत्मीनान से बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया ।अभी 10 दिन पूर्व इसी सड़क पर एक बोरे में भरी लाश भी पाई गई थी  उन्होंने घटना का अति शीघ्र अनावरण करने की मांग भी की है। सदर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।