स्वच्छता के प्रति रैली निकालकर किया जागरूक

 अजय गुप्ता                                                                   हमीरपुर

 हमीरपुर। सरीला विकासखंड क्षेत्र के बंड़वा ग्राम पंचायत के सविलियन विद्यालय पर आज सफल शुरुआत कार्यक्रम की टीम के साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों की सफल परवरिश व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली 'बच्चों द्वारा बिमारी से बचाना है तो, सभी को साबुन से हाथ धुलवाना है।‌, 

'बच्चों को बिमारी से बचाना है तो समय से सारे टीके लगवाना है। के नारे के साथ हाथों पर स्लैगन लिखे चार्टों के माध्यम ग्राम भ्रमण किया गया इस मौके पर सफल शुरूआत प्रोग्राम के ब्लाक कोऑर्डिनेटर शिवबदन एंव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिंकी गुप्ता, सुमन रैकवार, एंव प्रधानाध्यापक गौतमबुद्ध, देवेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, विवेक, राम करन, ऊषा, रागनी, एंव साहियका मौजूद रही।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।