किसानो के खेत में जबरिया खनन करने वालों की दे सूचना , होगी कार्यवाही

 जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय समिति की बैठक संपन्न


अजय गुप्ता                                                          हमीरपुर

जनपद में कल शाम को आएगी नई रैक ,खाद की नहीं है कमी

हमीरपुर 24 दिसंबर 2022, विकास कार्यों एवं शासन की प्राथमिकताओं को त्वरित गति प्रदान किए जाने के उद्देश्य से जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की मौजूदगी में समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।   

    बैठक में जनप्रतिनिधियों में अध्यक्ष जिला पंचायत हमीरपुर श्रीमती जयंती राजपूत , सदर विधायक श्री मनोज प्रजापति, राठ विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी ,एमएलसी जितेन सेंगर, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि श्री अशोक तिवारी, सांसद हमीरपुर महोबा प्रतिनिधि श्री संतोष चौरसिया आदि मौजूद रहे।बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों एवं अन्य संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मा जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी प्रकार की सूचना  / जानकारी मांगने पर तत्काल दी जाए । जनप्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार से भ्रमित करने का प्रयास न किया जाए । सभी अधिकारियों द्वारा मोबाईल फोन उठाया जाए तथा समस्याओं को सुनकर उनका नियमानुसार निस्तारण किया जाए।  राठ विधायक ने कहा कि बुंदेलखंड की भौगोलिक विशेषताओं के दृष्टिगत रखते हुए नहरों का   रोस्टर बनाकर उनका से संचालन कियाजाए, इसमे लेट लतीफी न हो। ग्राम सचिवालय में निर्धारित समय में संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी तथा रोस्टर के अनुसार अन्य अधिकारी/ कर्मचारी अनिवार्य रूप से बैठे तथा लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सचिवालय में संबंधित कर्मचारी नियमित रूप से बैठ रहे हैं अथवा नहीं इसकी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि पाइप पेयजल योजनाओं की छोटी मोटी कमियों को दूर कर पूर्ण क्षमता पर क्रियाशील किया जाए ताकि पेयजल की कहीं भी समस्या ना होने पाए।

  जनपद की डीएपी व यूरिया खाद के प्रकरण पर जनप्रतिनिधियों द्वारा जानकारी प्राप्त की गई जिस पर कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद की उपलब्धता पर्याप्त रूप में है कल शाम को नई रैक आ जाएगी जिसका वितरण 26 दिसंबर को किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि समितियों में उनकी डिमांड के अनुसार खाद आवंटित कर उसे अच्छे ढंग से वितरण कराया जाए । जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रकरण उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुरारा में मगही नाला तथा भरुआ में साहू नाला की साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए । 

    उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी ढंग से नियमित रूप से कार्रवाई किया जाए । उन्होंने बताया कि यदि किसान के खेत में किसी के द्वारा जबरिया खनन कार्य किया जा रहा हो तो इसकी संबंधित किसान खनिज विभाग को अनिवार्य रूप से सूचना दे , कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सभी डेरा विद्युतीकृत होने चाहिए कोई भी डेरा विद्युतीकरण से वंचित न रहे । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की उपलब्धता  सुनिश्चित  हो। सभी प्रकार के निर्माण कार्य मानक  व गुणवत्ता के अनुसार किया जाए। पशुपालन विभाग द्वारा नस्ल सुधार के कार्य किए जाएं। सभी  सड़कों को गड्ढा मुक्त रखा जाएं तथा पुलों के निर्माण कार्य की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा की जाए ।आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग के सभी अस्पताल में डॉक्टरों की उपलब्धता रहे इसके लिए अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत गांव में पाइप डालने के पश्चात वहां की सड़कों को दुरुस्त कराया जाए । जो मिनी स्टेडियम बन गए हैं उनका शुभारंभ कराया जाए । विकास खंडों में कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को जोड़ा जाए । चीन में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत सतर्कता रखी जाए।

    जेंडर अभियान में जनपद हमीरपुर को  उत्कृष्ट कार्य करने पर उपमुख्यमंत्री के GY सम्मानित होने पर सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी सहित पूरी टीम को बधाई  दी गई।   


       इस दौरान  पुलिस अधीक्षक  शुभम पटेल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, सीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा , डीएफओ यूसी राय, डीडीओ विकास, सीएमओ डॉ राम अवतार, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री ब्रज किशोर गुप्ता  सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।