राह फाउंडेशन के स्पोर्ट्स इवेंट में विभिन्न स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर जीते इनाम

 गणेश प्रसाद द्विवेदी                                               प्रयागराज

प्रयागराज,दौलत हुसैन कालेज मैदान मे राह फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्पोर्ट्स इवेन्ट में १००'२००,४००,८०० मीटर रेस ,रस्सा कशी ,मार्बल स्पून ,सैंग रेस में हमीदिया गर्ल्स इन्टर कालेज,यादगार हुसैनी इन्टर कालेज ,मजीदिया इन्टर कालेज ,शिव चरण दास कनैहया लाल इन्टर कालेज ,दौलत हुसैन इन्टर कालेज ,ग़ौस मेमोरियल गर्ल्स स्कूल ,युनिटी पब्लिक स्कूल इम्पैक्ट गर्ल्स इन्टर कालेज , इलाहाबाद पब्लिक स्कूल,ए एम आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज ,आर बी एम इन्टर कालेज ,सिदरा मॉन्टेसरी स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लिया ।प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जीत हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हसन ज़ैदी ,नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की संचालिका डाक्टर नाज़ फात्मा , मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव के हाथों मेडल शील्ड व ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया गया।नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार कार्यक्रम मे नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की ओर से वरिष्ठ डाक्टरों की टीम का कैम्प भी लगाया गया था जिसमें प्रतिभागियों को मुफ्त इलाज के साथ प्रतिभागियों के चोटहिल होने पर डाक्टर जमशेद अली व अन्य सहयोगी स्टाफ द्वारा त्वरित इलाज भी किया गया व मुफ्त दवाई भी दी गई।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।