सरीला में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क नेत्र कैंप का आयोजन

 अजय गुप्ता                                                                   हमीरपुर

हमीरपुर, सरीला में सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जवाहर इंटर कॉलेज  के पास कासिम अहमद  के मकान में  निशुल्क नेत्र परीक्षण  कैंप लगा । जिसमें हजारों की संख्या मे लोग आए और अपना अपना इलाज कराए जिसमें से 100 लोग को मोतियाबिंद था उन सभी को बस द्वारा जनकीकुंड भेजा गया ।  जिन लोगो का निशुल्क जांच कर के आपरेशन अच्छे डॉ द्वारा किया जाएंगा । और 250 लोगो को दवा दिया गया और 150 लोगो को चश्मा दिया गया । और लगभग 250 लोगो को दवा दे कर सही सलाह दिया गया ।  जिसका समय  प्रात:9 बजे से 1 बजे तक  रहा ।जिसमे डॉक्टर , डॉ विनय कुमार, राम सिंह, अर्जुन अनुरागी जानकीकुण्ड,चित्रकूट की तरफ से आये और  हर महीने के 28 को निशुल्क जांच कराया  और सही उपचार भी किया ।

जरूरत मंद लोगो को चश्मे प्रदान किए ।मोतियाबिंद, आंखों से संबंधित सभी प्रकार की इलाज किया गया ।जिसमें सहयोगी मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा, वेदांशू प्रजापति , हासिम अहमद, पंकज विश्वकर्मा , शाहिल सिद्दिकी आपका शुभचिंतक वेदांशू प्रजापति मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।