जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न

 निपुण भारत मिशन के अंतर्गत टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न 


हमीरपुर 28 दिसंबर 2022

      बेसिक शिक्षा विभाग के निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक  जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी  ने कहा कि स्कूलों का संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाय तथा निरीक्षण आख्या प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कराई जाए। उन्होंने लक्ष्य से कम स्कूलों के निरीक्षण पर बीडीओ सरीला व गोहांड का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। कहा कि स्कूलों के निरीक्षण में लापरवाही न बरती जाए। कहा कि निरीक्षण न करने वाले संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास खंड स्तर पर भी निपुण भारत मिशन की नियमित रूप से बैठके की जाय।  जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में टायलीकरण , बाउंड्रीवाल, बालक बालिकाओं हेतु अलग अलग शौचालय ,रंगाई पुताई आदि कार्य 100 पूर्ण कर स्टैंडर्ड बढ़ाया जाए। जर्जर भवनों की नियमानुसार नीलामी सुनिश्चित कराई जाए। बच्चे स्कूल ड्रेस  में आए यह सुनिश्चित कराया जाय। स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों को शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इस दौरान  सीएमओ डॉ राम अवतार ,डीडीओ विकास ,डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश, बीएसए कल्पना जायसवाल, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए होगा बड़ा आंदोलन। कानपुर

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।