एक दिवसीय रोजगार मेले में 733 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी

जी0 के0 खरे                                                            लखनऊ

कानपुर, स्वदेशी जागरण मंच कानपुर व प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में 26 दिसम्बर को सेन्ट्रल पार्क शास्त्री नगर में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें 21 कम्पनियो नेप्रतिभाग किया। इसमें कुल 2502 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। जिसमें 733 अभ्यर्थी चयनित किए गए।    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उ0 प्र0, श्री अनिल राजभर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री उ0प्र0 व विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा नियुक्त पत्र वितरित किए गए। श्री एस0पी0 द्विवेदी (सहायक निदेशक सेवायोजन)ने ब


ताया कि रोजगार मेले में हुए साक्षात्कार में ब्लू वर्ल्ड कारपोरेशन प्रा0लि0 में 15, लोहिया कार्प लि0 चौबेपुर में 20, के0टी0एल0 कानपुर में 06,एन0आर0जे0 इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल्स प्रा0लि0 कानपुर में 11, पीपल टी आॅनलाइन प्रा0लि0 में 08, राधे इंटरप्राइजेज कानपुर में 13, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कानपुर 137, सुपर  क्लाउड कानपुर में 01, सिप्ला आयुर्वेदा में 50,एस0बी0आई0 लाईफ इंश्योरेन्स में 85,कैरियर ब्रिजस्किल साॅल्यूशन 30, बी0के0टी0 टायर्स लि0 में 05 ,यजाकी इंडिया प्रा0लि0 में 07,मदरसन सूमीसिस्टम लि॰ में 09, एल0आई0सी0 कान चेम्बर कानपुर में 145,बजाज कैपिटल इंश्योरेन्स ब्रोकिंग लि0 में 08,शिवांगनी लॉजिस्टिक प्रा0लि0 में 10,साइन सर्विस ग्रुप कानपुर में 26, लार्सन एंड टूब्रो फाइनेंस 13, पेटीएम में 05,तथा श्री राम फाइनेंस में129 अभ्यर्थी चयनित किए गए।      उक्त रोजगार मेले में आर॰एस॰भारतीय उपनिदेशक सेवायोजन, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी सुश्री प्रिया गौतम, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी निधि वर्मा उपस्थित थीं।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान