Posts

Showing posts from September, 2025

👉 *अमौली CHC में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात व्यक्ति जहानाबाद सीएचसी में बना हुआ है बाबू*

  👉 *वेतन रिलीज हो रहा है अमौली सीएचसी में और साहब सेवा दे रहे हैं जहानाबाद सीएचसी में* 👉 *एनएचएम के कार्य तथा बाबूगिरी के कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं सुनील कुमार – सूत्र* 👉 *उच्च अधिकारियों को धन का चढ़ावा चढ़ाकर जहानाबाद सीएचसी में झाड़ते हैं बाबू गिरी का रौब – सूत्र* 👉 *क्षेत्रीय विधायक तथा जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण में भी मौजूद रहता है यह भौकाली बाबू* 👉 *योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री की पड़ सकती है सीएचसी जहानाबाद पर नजर* 👉 *जल्द हो सकता है कैबिनेट मंत्री का निरीक्षण, विभागी  कुछ लोगों ने बनाया शिकायत का मन *फतेहपुर।*  उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जहां उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त कर मरीजों को मिलने वाली हर सुविधा मुहैया कराने का दावा कर रहे हैं। वहीं उनका यह दावा उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में लागू होता भी नजर आ रहा है परंतु फतेहपुर जनपद में स्वास्थ्य विभाग में कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं जिनकी पोस्टिंग कहीं और है, पद कुछ और है, और कार्यभार कुछ और देखते हैं। अभी बीते दिन योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व बिन्दकी ...

*विधायक ने जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं*

Image
   *पीड़िता के परिजनों ने विधायक से न्याय दिलाने व ईलाज कराये जाने की मांग*   जहानाबाद (फतेहपुर) क्षेत्रीय विधायक/पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने जहानाबाद के सामुदायिक मिलन केंद्र में जनता की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया।  क्षेत्रीय विधायक को रानी सोनकर सुधा  सुमन प्रीति राम खेलावन व सुमित सोनकर के साथ अंकिता सोनकर ने बताया कि मेरी मां गीता देवी पत्नी मनोज सोनकर को 25 अगस्त 2025 को मोहल्ले के आधा दर्जन लोगों ने जमकर मारा पीटा था जिस पर जहानाबाद सीएससी ने रिफर कर हैलेट अस्पताल भेज दिया था जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है लेकिन आज डॉक्टर ने मेरी मां को जबरन छुटृटी देकर कहा है कि घर ले जाये जब कि मेरी मां की हालत बहुत गंभीर है और मेरी मां जब तक ठीक ना हो जाए उनका समुचित इलाज कराया जाए। और दोषी जनों को जेल भेजा जाए जो बराबर समझौता न करने पर जान माल की धमकी दे रहे हैं। जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने हैलेट के चिकित्सा अधीक्षक को फोन कर तत्काल पुन: गीता देवी को एडमिट कर उनका समुचित इलाज कराये जाने का निर्देश दिया। क्षेत्रीय विधायक...