Posts

Showing posts from September, 2025

नारी शक्ति को सलाम

Image
  आज दिनांक 21 सितम्बर 2025 को शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत महिला पुलिस कर्मियों द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई  रैली को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनूप कुमार सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री गौरव शर्मा, क्षेत्राधिकारी बिन्दकी श्रीमती प्रगति यादव एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन उपस्थित रहे। इस रैली का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त, सुरक्षित एवं जागरूक बनाना है

बाढ़ पीड़ितों को विधायक ने बांटी राहत सामग्री

Image
  फतेहपुर । बिंदकी तहसील के आशापुर ग्राम पंचायत भवन में जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने करीब 200 पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है। विधायक ने आश्वस्त किया कि बाढ़ प्रभावितों और गरीब परिवारों की मदद के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है तथा किसी को भी परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार गरीब कल्याण और आपदा राहत कार्यों के लिए सदैव तत्पर है। राहत वितरण कार्यक्रम में सेक्टर अध्यक्ष गंगचौली अरविंद कुमार पांडेय, सेक्टर अध्यक्ष बलबीर सिंह, संतोष गुप्ता, पूर्व मंडल महामंत्री भारत सिंह चौहान, रामकुमार सिंह फौजी और नरसिंह बहादुर सिंह सहित क्षेत्र के कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पीड़ित परिवारों की समस्याएं सुनीं और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

मोदी जी के 75 वे जन्म दिवस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ने स्वच्छता अभियान के तहत मां अंबिका देवी मंदिर में साफ सफाई कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण किया*

Image
               जहानाबाद (फतेहपुर) मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक छोटे से कस्बे वड नगर में हुआ था मोदी जी एक साधारण परिवार से थे उनके पिता दामोदर दास मूलचंद मोदी बडनगर रेलवे स्टेशन के पास एक चाय की दुकान चलाते थे उनकी मां हीरा बेन एक ग्रहणी थी मोदी जी चार भाई थे।          17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के होने जा रहे हैं वह संघ की शाखा से उठकर उन्होंने सत्ता के शीर्षत्तमपद पर पहुचे है।                  आज उनकी जन्म दिवस के अवसर पर भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मां अंबिका देवी मंदिर जहानाबाद में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर की धुलाई की व झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में सहभागिता की इनके साथ क्षेत्रीय विधायक राजेंद सिंह पटेल जहानाबाद प्रभारी जयंती वर्मा भी रही                       तत्पश्चात केंद्रीय मंत्...

जहानाबाद के लालूगंज में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से बचा*

Image
  जहानाबाद (फतेहपुर) जहानाबाद के मोहल्ला लालूगंज में स्टेट बैंक के सामने 250 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है जहां आज रात्रि मे लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर में लगी केबल लाल होकर सुलगने लगी थी वैसे ही क्षेत्रीय लोगों ने सभासद महेश कुमार चौरसिया को इसकी सूचना दी जिस पर सभासद ने अवर अभियंता विनोद तोमर को बताया तभी उन्होने तत्काल अवर अभियन्ता प्रवीण कुमार व लाइनमैन को मौके पर भेजकर ट्रांसफार्मर को ठीक कर जलने से बचाया इससे लोगो ने राहत की सांस ली।

कस्बे भर में रही जुलूस ए मोहम्मदी की धूम

Image
 बारावफात अपडेट राजा अवस्थी बी.टी.(बंगाल टाइगर) न्यूज  जगह जगह मोहम्मद साहब की याद में निकालें गये जुलूस .. इसी कड़ी में कस्बा जहानाबाद से निकला जुलूस ए मोहम्मदी. जुलूस में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. इस जुलूस में कस्बे के पूर्वचेयरमैन समाज सेवी हाफिज अनवारुल हक व वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सैयद आबिद हसन रहे शामिल . थानाध्यक्ष सतपाल सिंह के नेतृत्व में  पुलिस पग पग पर सजग रही. जुलूस ए मोहम्मदी  मस्ज़िद पर आकर समाप्त हुआ. थानाध्यक्ष सतपाल सिंह के नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से क्षेत्र में मनाया गया बारावफात.

👉 *अमौली CHC में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात व्यक्ति जहानाबाद सीएचसी में बना हुआ है बाबू*

  👉 *वेतन रिलीज हो रहा है अमौली सीएचसी में और साहब सेवा दे रहे हैं जहानाबाद सीएचसी में* 👉 *एनएचएम के कार्य तथा बाबूगिरी के कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं सुनील कुमार – सूत्र* 👉 *उच्च अधिकारियों को धन का चढ़ावा चढ़ाकर जहानाबाद सीएचसी में झाड़ते हैं बाबू गिरी का रौब – सूत्र* 👉 *क्षेत्रीय विधायक तथा जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण में भी मौजूद रहता है यह भौकाली बाबू* 👉 *योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री की पड़ सकती है सीएचसी जहानाबाद पर नजर* 👉 *जल्द हो सकता है कैबिनेट मंत्री का निरीक्षण, विभागी  कुछ लोगों ने बनाया शिकायत का मन *फतेहपुर।*  उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जहां उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त कर मरीजों को मिलने वाली हर सुविधा मुहैया कराने का दावा कर रहे हैं। वहीं उनका यह दावा उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में लागू होता भी नजर आ रहा है परंतु फतेहपुर जनपद में स्वास्थ्य विभाग में कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं जिनकी पोस्टिंग कहीं और है, पद कुछ और है, और कार्यभार कुछ और देखते हैं। अभी बीते दिन योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व बिन्दकी ...

*विधायक ने जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं*

Image
   *पीड़िता के परिजनों ने विधायक से न्याय दिलाने व ईलाज कराये जाने की मांग*   जहानाबाद (फतेहपुर) क्षेत्रीय विधायक/पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल ने जहानाबाद के सामुदायिक मिलन केंद्र में जनता की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया।  क्षेत्रीय विधायक को रानी सोनकर सुधा  सुमन प्रीति राम खेलावन व सुमित सोनकर के साथ अंकिता सोनकर ने बताया कि मेरी मां गीता देवी पत्नी मनोज सोनकर को 25 अगस्त 2025 को मोहल्ले के आधा दर्जन लोगों ने जमकर मारा पीटा था जिस पर जहानाबाद सीएससी ने रिफर कर हैलेट अस्पताल भेज दिया था जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है लेकिन आज डॉक्टर ने मेरी मां को जबरन छुटृटी देकर कहा है कि घर ले जाये जब कि मेरी मां की हालत बहुत गंभीर है और मेरी मां जब तक ठीक ना हो जाए उनका समुचित इलाज कराया जाए। और दोषी जनों को जेल भेजा जाए जो बराबर समझौता न करने पर जान माल की धमकी दे रहे हैं। जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने हैलेट के चिकित्सा अधीक्षक को फोन कर तत्काल पुन: गीता देवी को एडमिट कर उनका समुचित इलाज कराये जाने का निर्देश दिया। क्षेत्रीय विधायक...