सिसोलर में जल निगम की टंकी का ट्यूबवेल खराब, बूंद-बूंद पानी के लिए हाहाकार
अजय कुमार गुप्ता
मौदहा हमीरपुर।04 अप्रैल मौदहा विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले गांव सिसोलर में बनी जल निगम की टंकी में पानी पहुंचाने वाला ट्यूबवेल बीते एक पखवाड़े से खराब पड़ा है। जिससे कि टंकी में पानी नहीं पहुंच रहा है जिससे कि गांव के हजारों लोगों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। इन लोगों ने विभागीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई है लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
बताते चलें कि लगभग पंद्रह हजार की आबादी वाले गांव सिसोलर में पेयजल की भारी किल्लत को दूर करने के लिए यहां पर जल निगम द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था लेकिन इसमें विभागीय कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के कारण यह योजना शुरुआती दौर से ही ग्रामीणों को खून के आंसू रुला रही है और आए दिन कोई न कोई समस्या बनी रहती है। आए दिन टंकी का लीकेज होना अथवा नलकूपों के खराब हो जाने की समस्या बनी रहती है जिससे कि लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ता है। विशेष कर गर्मियों के दिनों में यह समस्या बहुत ही गंभीर हो है। इधर बीते एक पखवाड़े से इस टंकी का नलकूप खराब होने से सैकड़ों परिवारों को बूंद बूंद पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। गांव के गन्नू यादव, गंगा यादव, चंदन प्रजापति, कमल प्रजापति, चुन्नू वर्मा, पिग्गा वर्मा, राजू वर्मा, महेश अरख,राजू अरख,मतवा, प्रह्लाद प्रजापति, रामबाबू प्रजापति,राज कुमार गुप्ता, शत्रुधन यादव, श्री कान्त यादव, प्रेम नारायन तिवारी,महेश तिवारी,कमल तिवारी, अच्छे लाल यादव,राजेन्द्र गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया है कि बीस दिन से इस टंकी का नलकूप खराब पड़ा है। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान होकर दर-दर भटक रहे हैं। टंकी का आपरेटर नलकूप की मोटर खराब होने की बात कहता है। इन ग्रामीणों का कहना है कि इन्होंने दर्जनों बार विभागीय जेई,एई और एक्सियन सहित अन्य अधिकारियों को फोन करके अवगत कराया है लेकिन किसी ने भी अभी तक पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान नहीं किया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो धरना प्रदर्शन और अनशन करने को मजबूर हो जाएंगे।
Comments
Post a Comment