ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध के बावजूद सिसोलर थाना क्षेत्र से निकल रहे ओवरलोड ट्रक
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : जनपद हमीरपुर में खनन गतिविधियों पर नियंत्रण और परिवहन नियमों के सख्त पालन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद, सिसोलर थाना क्षेत्र में संचालित खेर मरौली मौरम खदान से ओवरलोड ट्रकों का परिवहन जारी है। यह परिवहन सिसोलर थाना क्षेत्र से होकर सुमेरपुर होते हुए हमीरपुर मुख्यालय से होते हुए निकल रहे है। सिसोलर पुलिस मूक दर्शक बनी देखती रहती है और एक बात सिसोलर पुलिस को खदान पर भी देखा जा सकता है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में ओवरलोडिंग नहीं की जाएगी, क्योंकि यह न केवल अवैध है, बल्कि सड़क सुरक्षा और बुनियादी ढांचे के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करता है। बावजूद इसके, प्रशासनिक आदेशों की अनदेखी कर लगातार ओवरलोड ट्रक सड़कों पर दौड़ रहे हैं। यह स्थिति स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है।
ओवरलोडिंग से सड़कें जल्दी खराब होती हैं और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। सुमेरपुर और हमीरपुर मुख्यालय के बीच कई मार्ग ऐसे हैं, जो पहले से ही खराब अवस्था में हैं। ऐसे में भारी वाहन और अधिक भार से लदे ट्रक इन सड़कों को और भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि सड़क खराब होने से परिवहन सेवाएं प्रभावित होती हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यदि जल्द ही इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो यह न केवल प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि आम जनता की सुरक्षा को भी खतरे में डालेगा। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वे नियमित रूप से जांच अभियान चलाकर ओवरलोडिंग पर रोक लगाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करें। जनता की ओर से प्रशासन से मांग है कि इस अवैध ओवरलोडिंग पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि सड़कों की स्थिति सुधर सके और दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।
Comments
Post a Comment