दीपिका ने विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया गांव का मान
अजय कुमार गुप्ता
कुरारा हमीरपुर 5 अप्रैल, विवेकानंद बाल विद्यापीठ झलोखर में अध्ययनरत छात्रा दीपिका पुत्री नंदकिशोर प्रजापति ने सत्र 2025-26के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके ग्राम व विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार शर्मा द्वारा मिष्ठान खिलाकर छात्रा का उत्साहवर्धन किया गया तथा साथ ही यह भी प्रेरित किया है कि निरंतर प्रयास से कुछ भी असम्भव नहीं है। विद्यालय परिवार की ओर से उनके माता पिता को भी इस सफलता के लिए शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment