कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हवन पूजन व कन्या भोजन का आयोजन
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : कुरारा स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में दुर्गा महा अष्टमी के अवसर पर हवनपूजन व कन्या भोजन का आयोजन किया गया है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर हवन पूजन व कन्या भोज का आयोजन कर विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को कन्या भोज कराया गया। श्री मती कामिनी दिवेदी ने हवन पूजन वेद मंत्रों के साथ संपन्न कराया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सुंदर रंगोली व वेदिका सजाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अमंत कुमार व वार्डन अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर संघप्रिया, सुमन साहू, भारती शुक्ला, बीरेंद्र परनामी, पुष्पा, सरमन, रामदेवी, अमित सिंह, शैलेंद्र सिंह, श्रवण गुप्ता, अखिलेश शुक्ला आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment