बहरिया में शुरू हुई गेहूं खरीद
गणेश प्रसाद द्विवेदी / पयागराज
बहरिया विकास खंड बहरिया के करनाईपुर में स्थित राजकीय क्रय केंद्र पर मंगलवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई जिसका उद्घाटन जिला खाद्य विपरण अधिकारी अविनाश अग्रवाल ने मंगलवार को किसानों को माला पहना कर सम्मानित किया । मंगलवार को सारीपट्टी निवासी गुलाब पटेल ने 36 कुंतल 50 किलो गेहूं बेचा तथा बुधवार को करनाईपुर निवासी कमल प्रसाद यादव ने 11 कुंतल गेहूं क्रय केंद्र पर बेचा इस दौरान जिला विपरण अधिकारी ने किसानों से कहा कि आप लोग बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े आप सीधा मार्केटिंग इंस्पेक्टर विकास मिश्रा से मिले अगर कोई परेशानी होती है तो हमें बताएं उसका निराकरण किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment