*मां अष्ट भुजी पताली देवी मंदिर मे जवारा मेला, रात्रि जागरण व भण्डारा का भक्तो ने प्रसाद चखा*
*बंदन योजना से मंदिर का जीर्णीद्धार हेतु 2करोड़ रुपये दिलाने पर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व केन्दीय मंत्री का हुआ भब्य स्वागत*
जहानाबाद (फतेहपुर)। जहानाबाद में मां अष्टभुजी (पाताली देवी) मन्दिर में आयोजित चैतवार जवारा मेला माता का भण्डारा रात्रि जागरण में मुख्य अतिथि साध्वी निरजंन ज्योति पूर्व केन्दीय मंत्री एवं राजेन्द्र सिंह पटेल विधायक/पूर्व मंत्री जहानाबाद ने कार्यक्रम मे सहभागिता कर माता जी की पूजा अर्चना कर देशवाशियो के मंगल हेतु कामना की नगर वाशियो व मेला कमेटी पताली देवी मंदिर को स्वीकृत बंदन योजना से 2 करोड़ रुपये से पताली देवी मंदिर के जीर्णीद्धार पर मा.विधायक व पूर्व केन्दीय मंत्री का आभार ब्यक्त कर बधाई दी। क्षेत्रीय विधायक ने अपने संबोधन में बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में 1करोड़ 83 रुपए की गौशाला, 29 लाख रुपए अंत्येष्टि स्थल,1 करोड़ 37 लाख नाला निर्माण, 87 करोड़ की लागत से पम्प कैनाल नहर मे पानी लाने एवं वैश्विक योजना से प्रतिवर्ष 5 करोड़ रुपये से विश्वस्तरीय सुविधाये दिलाने हेतु योजनाये केन्दीय मंत्री के सहयोग से स्वीकृत हुई है। इससे नगर का ऐतिहासिक विकास होगा उन्होंने कहा कि नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिलाने के लिए भी प्रयासरत है। इस मौके पर नितिन ओमर (मण्डल अध्यक्ष), मनोज निषाद (नि• जिला अध्यक्ष कि•मो•) महेश कुमार चौरसिया (सभासद), राम बली निषाद (पूर्व प्रधान) राजेन्द निषाद कमलेश निषाद अजय अग्रवाल विमलेश उत्तम अभय पटेल शैलेन्द पाण्डेय अशोक निषाद शिव सागर सोनकर देवरती निषाद मालती बर्मा कामिनी सिंह शम्मी गुप्ता समेत आत्मीय कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment