गर्मियों की शुरुआत होते ही बिजली के नखरे हुए शुरू
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : कुरारा गर्मियों की शुरुआत होते ही बिजली के नखरे शुरू हो गए। कस्बे में लाइन में आई खराबी व उसके बाद हुई रोस्टिंग के चलते पांच घंटे से अधिक समय तक कस्बे की बिजली गुल रही।कस्बे में गल्ला मंडी के समीप सुबह करीब 10 बजे के बाद केबिल बक्से में हुए फाल्ट हो गया जिसके चलते कस्बे की बिजली सप्लाई बंद हो गई। एक घंटे तक तो कस्बे के बिधुत कर्मी फाल्ट ढूंढते रहे उसके बाद मिले फाल्ट की दोपहर 2 बजे तक मरम्मत होती रही उसके बाद डेढ़ घंटे की रोस्टिंग हुई जो 1 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक चली। करीब 5 घंटे से ज्यादा समय तक कस्बे की बिधुत सप्लाई बन्द रही। तेज़ गर्मी में लोग बिलबिलाते रहे। जेई भारत साहू ने बताया कि ये समस्या केबिल बॉक्स में आई खराबी व बाद में हुई रोस्टिंग के चलते हुई है।
Comments
Post a Comment