कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह एवं 'मेरा गांव मेरा विद्यालय' कार्यक्रम आयोजित
अजय कुमार गुप्ता
सुमेरपुर (हमीरपुर) शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट कलौली जार में कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह एवं 'मेरा गांव मेरा विद्यालय' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। ग्राम प्रधान अरविंद कुमार यादव ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाध्यापक शिवनारायण यादव ने छात्रों को आगे बढ़ने और अपने गांव व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के ई.प्र.अ. बाबादीन कर्णधार ने छात्रों को अनुशासन एवं मेहनत का महत्व समझाते हुए उन्हें आगे की कक्षाओं में भी सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। शिक्षकों ने छात्रों को स्मृति चिह्न एवं आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सामूहिक भोज के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों में भावनात्मक माहौल देखने को मिला।
Comments
Post a Comment