पेंशनर्स का शपथ-ग्रहण 6अप्रैल रामनवमी पर एंव विशाल भण्डारा
जी0 के0 खरे
कानपुर नगर -सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की आज वर्जुअल बैठक अध्यक्ष बी एल गुलाबिया के नेतृत्व में हुई, बैठक में अनेकों पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया, बैठक में एसोसिएशन के मंन्ञी बेचें लाल कुशवाहा ने बताया कि चुनाव के पश्चात् कार्य सारिणी में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को आगामी 6अप्रैल को रामनवमी पर एसोसिएशन के नवीन कार्यालय ओरा कछार नारामऊ जी टी रोड हाईवे पर किया जायेगा, एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि भगवान राम जी साक्षी मानकर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के अध्यक्ष प्रभात मिश्रा व्दारा शपथग्रहण करवाने के पश्चात कंन्याओं का देवी के रूप में पूजन कर विशाल भण्डार आ का वितरण भव्य रूप से कराया जायेगा उक्त प्रस्ताव को सभी लोगों ने सहमति जताई, बर्जुवल बैठक में , बी एल गुलाबिया, बेचे लाल कुशवाहा, अशोक कुमार मिश्रा,आर पी श्रीवास्तव एडवोकेट, राजेश खन्ना, सरदार इन्द्र जीत सिंह गिल, कृष्ण बहादुर सिंह, चंन्दहास सिंह चौहान एडवोकेट,कु0दीपा सोनकर एडवोकेट, दुर्गा प्रसाद, रविन्द्र कुमार मधुर, हीरालाल शर्मा,राजेन्द्र व्दिवेदी, राम शब्द चौहान,डां अशोक कुमार सविता, स्नेह लता लाल, राम रानी कटियार,मंन्जू भारतीय, उषा चौहान आदि लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment