महिला ने पति और उसके दोस्त से जताया जान का खतरा, मामला दर्ज
अजय कुमार गुप्ता
सुमेरपुर हमीरपुर। टेढा की एक महिला ने पति एवं उसके दोस्त से अपनी तथा अपनी मासूम बेटी की जान का खतरा बताते हुए डेढ़ लाख की नगदी मांगने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।
टेढा गांव निवासी आकांक्षा सिंह ने बताया कि उसकी शादी पचखुरा बुजुर्ग निवासी शिवम सिंह गौर के साथ वर्ष 2023 में हुई थी। उसके पति ने उसके पिता ओमप्रकाश सिंह चंदेल से झूठ बोलकर शादी की थी कि उसके पास दिल्ली में मकान के अलावा सैकड़ो बीघे जमीन है। जबकि उसके पास कुछ नहीं है। आए दिन शराब पीकर गालीगलौज करता है। उसने बताया कि वह 4 अप्रैल को अपनी छोटी बहन की गोदभराई कार्यक्रम में टेढ़ा आई थी। तभी उसका पति शिवम सिंह गौर अपने साथी रितिक सिंह के साथ शराब पीकर आया और उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए उसकी बच्ची को उठाकर पटक दिया और बुरी बुरी गालियां देते हुए डेढ़ लाख की नगदी की मांग करते हुए चले गए। पुलिस ने बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 351 (3), दहेज उत्पीड़न अधिनियम 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment