बहरिया थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ीं, तालाब की मछलियां भी चुरा ले गए

                           गणेश प्रसाद द्विवेदी / पयागराज                           

बहरिया   स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। चोरों ने तालाब का गेट काटकर उसे पानी में फेंक दिया और तालाब से मछलियां चोरी कर लीं। एक घर में चोरों ने नकदी और आभूषण पर हाथ साफ किया। सरायगनी निवासी डॉ. शमशुलु आरफीन ने चकिया स्थित खेत के पास तालाब बनवाया है, जिसमें वे मछली पालन करते हैं। सुरक्षा के लिहाज से तालाब के चारों ओर लोहे की तार और गेट लगवाया गया था, लेकिन बीती रात अज्ञात चोरों ने गेट काटकर पानी में फेंक दिया और तालाब से मछलियां चोरी कर लीं। पीड़ित ने इस संबंध में बहरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई है। डॉ. आरफीन ने बताया कि कुछ महीने पहले भी उनके मशीन घर से स्टेबलाइजर चोरी हुआ था, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा। इसी प्रकार, सराय मौहदी गांव में भी चोरी की वारदात हुई। मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने मोनू पटेल के घर में घुसकर बक्सा तोड़ दिया और उसमें रखे 20 हजार रुपये नगद, सोने का लॉकेट और पायल लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बहरिया थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। लगातार हो रही इन चोरियों से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है पुलिस चोरी की खुलासा करने में जुटी हैं।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।