बच्चों की बिदाई पर शिक्षक शिक्षिका हुए भावुक

                                     अजय कुमार गुप्ता                                    

मौदहा हमीरपुर। नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय पूर्वी तरोस, मौदहा में कक्षा पांच के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह शारदा संगोष्ठी व वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सभासद ने बच्चों को उपहार वितरित कर उनका प्रोत्साहन किया।

                               बच्चों को उपहार देते सभासद

बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय पूर्वी तरौस मौदहा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक नेहा गुप्ता व सहायक अध्यापक देव शक्ति ने शारदा संगोष्ठी, वार्षिक उत्सव व कक्षा पांच के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया, जिसमें सभासद आरिफ चौधरी ने कक्षा पांच के बच्चों सहित अन्य बच्चों को उपहार बाँट कर उनको प्रोत्साहित करने का काम किया, तथा सभासद ने कहा कि ये बच्चे देश के भविष्य हैं, और आगे चलकर विभिन्न पदों में बैठकर देश की सेवा करेंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि खूब मेहनत करो, पढ़ो और आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करो। इस मौके पर अरमान, आरती, श्रेया, रहमान, आफ़ान बाबू, ज्योति, रश्मि तथा अन्य बच्चे मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।