प्राथमिक विद्यालय टोला माफ में वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न

                                     अजय कुमार गुप्ता                                    

मौदहा हमीरपुर। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय टोला माफ के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह एवं वार्षिक उत्सव संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत कपिल देव यादव जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद व ब्रज किशोर साहू प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय टोला माफ एवं दिनेश सिंह कंपनी कमांडर होमगार्ड के द्वारा दीप प्रचलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं  द्वारा स्वागत गीत एवं राष्ट्रीय गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। कपिल देव यादव ,ब्रजकिशोर साहू  ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं एवं शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। रमेश चंद्र इंo प्रधानाचार्य ने छात्रों को आगे बढ़ने और अपने गांव व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। सुषमा यादव.प्र.अ. प्राथमिक विद्यालय सिसोलर  ने छात्रों को अनुशासन एवं मेहनत का महत्व समझाते हुए उन्हें आगे की कक्षाओं में भी सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। इसी क्रम में सहयोगी की भूमिका निभाते हुए आलोक रंजन इंo प्रo पीएम श्री यूपीएस  गढ़ा, सुनील कुमार सोनी सo अo उच्च प्राथमिक विद्यालय टोला माफ, कामता प्रसाद इंo प्रo कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसोलर, निधि गुप्ता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय टोला माफ, शिल्पा वर्मा सo अo प्राथमिक विद्यालय सिसोलर, नितिन कुमार सo अo ,अरविंद कुमार सo अo, आनंद तिवारी सo अo शिक्षकों ने छात्रों को स्मृति चिह्न एवं आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार सo अo उच्च प्राथमिक विद्यालय टोला माफ ने किया lकार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि प्रेम नारायण डायट प्रवक्ता सुमेरपुर व बृज बिहारी मौर्य डायट प्रवक्ता सुमेरपुर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं सामूहिक प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों में भावनात्मक माहौल देखने को मिला।


Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।