सपा के गुण्डे भूमाफियाओं ने व्यापारी के घर में घुसकर जमकर मारा पीटा और असलहे लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

                                  राजा अवस्थी फतेहपुर                                 

👉10 गाड़ियों से आए थे आधा सैकडा़ भूमाफिया जमीन पर कब्जा करने मौके पर पहुची पुलिस से की अभ्रदता  मारपीट कर रहे तीन भूमाफिया एक थार गाड़ी मौके पर पकड़कर पुलिस ने भेजा जेल।

👉व्यापार मंडल व भाजपाईयो ने बैठक कर अधिकारियों को दी चेतावनी शीघ्र प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक कमिश्नर से मिलकर न्याय दिलाने की करेगे मांग, न्याय नही मिलने पर करेंगे धरना,प्रदर्शन।

जहानाबाद नगर के पोजेपुर निवासी ओंकार नाथ गुप्ता के पिता के नाम हाईवे किनारे वेश कीमती जमीन है जिस पर भारत सरकार का गृह मंत्रालय ने नोटिस देकर शत्रु संपत्ति बताया था जिसका मामला गृह मंत्रालय में बिचाराधीन है प्रार्थी के पिता की मृत्यु के बाद उक्त संपत्ति को अपने तीन भाइयों के नाम वरासत दर्ज करने का आवेदन दिया था जिस पर राजस्व विभाग ने शत्रु संपत्ति होने का मामला बात कर दर्ज नहीं किया था। भू माफियाओ ने व्यापारी के छोटे भाई ओम प्रकाश जो नशेड़ी किस्म का था को बहला फुसला कर ले गए और राजस्व कर्मियों से साथ साठ-गाठ शत्रु संपत्ति को वराशत दर्ज कराकर दिनांक 15/16 जनवरी को अपने नाम रजिस्ट्री कराकर बंधक बनाए हुए हैं जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सभी उच्च अधिकारियों से की और रजिस्ट्री खारिज करने का बाद भी दाखिल किया है। लेकिन आज तक इन भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे उसके हौसले बड़े हुए हैं।

 दिनांक 1 अप्रैल 2025 को जहानाबाद थाने में प्रार्थी को जबरन बुलाकर कुछ मिनट का वीडियो बनाकर भगा दिया भूमाफियाओं के दबाव में परिजनो से अलग बातचीत नही करने दिया और सिपाहियों ने उसे डांट डपट कर भगा दिया और भू माफिया अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाने तभी भूमाफियाओं ने ओकांर नाथ व पुत्र को बुलाकर कहा कि 30 लाख रुपए ले लो और मुकदमा वापसी करके समझौता कर लो नहीं तो तुम और तुम्हारा परिवार जन जिंदा नहीं बचेगा और मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा या कहते हुए पुन: ओमप्रकाश को अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गए इसकी शिकायत पुलिस से करने पर कोई कार्रवाई नहीं की इससे परिजनो को पूर्ण विश्वास है कि प्रार्थी के भाई को गायब करने और बैनामा कराने में पुलिस प्रशासन का पूरा संरक्षण प्राप्त है और भूमाफियाओं से मिली हुई है।

कल 3 अप्रैल को लगभग 4:00 बजे सपा के भूमाफिया व गुंडे 10 गाडि़यों में सवार होकर 50 लोग ओंकार नाथ गुप्ता के हाईवे किनारे घर के अंदर घुसकर प्रार्थी व उसके परिजनो के साथ जमकर मारपीट की और रुपये और सोने की चेन लूट कर ले गए पुलिस के पहुंचने पर पुलिस से भी अभ्रदता की मारपीट कर रहे पुलिस ने तीन भू माफियाओं वह एक थार गाड़ी को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया। इस घटना से नगरवासियो में रोष ब्याप्त है।   

जिपर जहानाबाद नगर उद्योग व्यापार मंडल वह भारतीय जनता पार्टी ने संयुक्त बैठक कर सर्व सम्मती से निर्णय लिया गया की समस्त व्यापारी गण व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व्यापारी ओंकार नाथ के साथ है सघर्स कर न्याय दिलायेगे और शीघ्र एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री पुलिस महानिदेशक कमिश्नर से मिलकर न्याय की मांग करेगा यदि कोई कार्यवाही नहीं हुई तो संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

 इस बैठक मे व्यापार मंडल के विशाल ओमर अशोक गुप्ता छोटे लाल राजपूत आनंद गुप्ता रुद्रदेव और राजेश आर्य अशोक कुमार मुकुंद गोपाल गुप्ता सत्यदेव गुप्ता इंद्रदेव आर्य शिवम कुमार नितिन ओमर भाजपा मंडल अध्यक्ष महामंत्री दीपू ठाकुर सभासद महेश कुमार चौरसिया दिनेश गुप्ता सतीश सैनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।