अराजकता और अव्यवस्था से त्रस्त महिलाओं ने गढ़िवा शराब दुकान हटाने को लेकर आवाज बुलंद किया

                                        आसिफ रजा                                         

शराबियों के अभद्र व्यवहार को लेकर और आए दिन छींटाकसी तथा छेड़खानी से परेशान होकर आज महिलाएं उत्तेजित हो गई और उन्होंने शराब ठेके को यहां से हटाकर कहीं अन्यत्र स्थापित करने के लिए आवाज बुलंद किया। देखते ही देखते महिलाएं भारी संख्या में ठेके के सामने एकत्रित हो गई जिसमें कुछ बच्चे एवं युवक भी थे जिन्होंने बिना कोई विलंब किए शराब ठेके के बोर्ड को फाड़कर फेंक दिया और आपत्ति जताया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं आबकारी टीम ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि उक्त ठेका जल्द हटा दिया जाएगा परंतु आक्रोशित महिलाओं सहित भीड़ शराब ठेका हटाए जाने की मांग पर अड़ी रही। स्थानीय महिलाओं ने बताया की सुबह से शराबी यहां पर आकर शराब पीते हैं आने जाने वाली लड़कियों सहित महिलाओं से अभद्रता पूर्वक व्यवहार तथा गलत कमेंट करते हैं उन्होंने शरीफ़ लोगों का जीना हराम कर दिया है। शिकायत करने पर पुलिस भी मामले को टाल देती है और इसबारे में पता चलने पर अराजक तत्व मारपीट करते हैं गाली गलौज करते हैं इस मामले की शिकायत 13 फरवरी को जिला अधिकारी से की गई थी परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई तब हमलोग दोबारा जाकर मार्च में शिकायत किए तब जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन तो दिया था परंतु फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके चलते हमलोगों को आंदोलन करना पड़ा। यहां पर हमेशा अराजकता का माहौल बना रहता है इसलिए हम लोग सभी मोहल्लेवासी इस शराब ठेके को यहां से हटाने की मांग करते हैं वहीं कस्बे की छात्रा ने बताया कि स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ तरह तरह के कमेंट्स कसे जाते हैं और शराबी शराब पीकर दिन-रात यहीं पर गाली गलौज करते हैं जिसकेबकरण घर से निकलना मुश्किल हो गया है और हम लोग इसीलिए स्कूल भी नहीं जा पाते हैं। जब इस मामले पर आबकारी इंस्पेक्टर रॉबिन आर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया की बहुत जल्द शराब की दुकान स्थानांतरित कर दी जाएगी मौके पर पहुंचकर मैंने स्थानीय महिलाओं से बात की है और इस आशय का आश्वासन भी दिया है।




Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।