ग्रामीणों का नगर पंचायत पर लगा विश्वासघात का आरोप।

 


जहानाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में जो गांव शामिल नहीं उस गांव के मतदाताओं ने नगर पंचायत चुनाव के दौरान किया मतदान, नगर पंचायत क्षेत्र विस्तार दौरान जुड़ा था गांव, शहरी योजना के तहत हो रहा था विकास कार्य, जानकारी खुलने पर जुड़े ग्राम में लगी हुई विद्युत ऊर्जा की लाइटे खुलने के साथ-साथ नगर पंचायत से ग्राम हुआ अलग, अब वह गांव ना ही रहा नगर पंचायत में ना ही रहा ग्राम पंचायत क्षेत्र में, ग्रामीण वासी परेशान। जहानाबाद नगर पंचायत में एक ऐसा मामला उभर कर सामने आया जो नगर पंचायत विस्तार के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ा गया था उसी दौरान अकबरपुर नसीरपुर क्षेत्र से ग्राम पूरनपुर को नगर पंचायत में जोड़कर नगर पंचायत में मतदान कराया गया था जैसे ही श्री राज राजेश्वर उर्फ बाड़े बाबा धाम पूरनपुर में वंदन योजना के तहत मंदिर विकास की बात शुरू हुई तो नगर पंचायत के द्वारा क्षेत्र से बाहर बताए जाने पर कार्य नहीं कराई जाने की बात पर आज भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश बाजपेई, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा अनिल गुप्ता सहित अनेक क्षेत्रीय भाजपा प्रतिनिधिमंडल के कार्यकर्ता कार्यालय भवन पहुंचकर मंडल अध्यक्ष भाजपा नितिन ओमर की अध्यक्षता में बैठक की। जिस पर वक्ताओं में राजेश बाजपेई सहित अनेक लोगों ने बताया कि नगर पंचायत विस्तार के दौरान पूरनपुर ग्राम को जोड़कर वहां पर शायरी योजनाओं का लाभ नागरिकों को दिया गया। पानी व गैस पाइप लाइन बिछने के साथ सुरक्षित मार्ग एवं विद्युती करण के कार्य हुए साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ दिया गया। अब जब प्राचीन शिव मंदिर में बंदन योजना के तहत विकास की बात नगर पंचायत में रखी गई तो नगर पंचायत उसे क्षेत्र से अलग बता रहा है। जिस पर जहानाबाद भाजपा प्रतिनिधिमंडल उचित और सही जांच हेतु क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पटेल, शहरी एवं नगर विकास मंत्री, जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री योगी जी से शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच बाद निस्तारण कराने की मांग किए जाने की बात कही। इस मौके पर जय सिंह,  सतीश गुप्ता, शिवम शुक्ला, कैलाश बाजपेई, सिंपू शिवहरे आदि सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

पेंशनरों ने शपथ ग्रहण कर 8वें वेतन आयोग में वर्ष 2025 तक के पेंशनर्स को लाभ से वंचित किये जाने की भर्त्सना कर‌ संघर्ष की दी चेतावनी

मां आदिशक्ति की आराधना कर मांगा सर्व कल्याण का वरदान