मारपीट व तीन वर्षीय बच्ची को छीन लेने की तहरीर महिला ने पति खिलाफ थाने में दी
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : कुरारा थाना क्षेत्र के ककरऊ ग्राम पंचायत के मजरा खरेहटा गांव निवासी महिला ने पति द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित करने व मायके जाते समय रास्ते से तीन वर्षीय बच्ची को छीन कर ले जाने की तहरीर थाने में दी है।
क्षेत्र के खरेहटा गांव निवासी शिवजानकी पत्नी होरी लाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरा पति बाहर रहकर मजदूरी करता है। तथा मै गांव में अपने बच्चो के साथ रहती हूं।वह मेरे भरण पोषण के लिए कोई पैसा नहीं भेजता है। तथा खेत भी बलकट उठाकर पैसे शराब जुंवा में खर्च कर देता है। इसकी शिकायत 6 माह पूर्व थाने में दी थी। तब पुलिस के सामने समझौता हुआ था। लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है।तब मैं अपने मायके पाटन पुर चली गई थी। वही छोटी बच्ची पैदा हुई थी। मायके
वालो ने सब खर्च उठाया था। दो माह पूर्व मायके से खाने के लिए गल्ला आदि सामान लेकर आई थी। वह खत्म होने पर आज अपने मायके जा रही थी। तो रास्ते में मेरा पति होरीलाल मेरी तीन वर्षीय बच्ची को जबरन ले गया है। पीड़ित महिला ने थाने में पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Comments
Post a Comment