अवैध वक्फ संपत्तियों को जब्त कर उस शिक्षालय, चिकित्सालय, अनाथालय बनाए सरकार ---आर के पाण्डेय एडवोकेट
एडवोकेट आर0 के0 पाण्डेय
बेसहारों में आबंटित हो अवैध वक्फ संपत्ति।
प्रयागराज। पीडब्ल्यूएस प्रमुख तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के चेयरमैन आर के पाण्डेय एडवोकेट ने भारत सरकार से मांग किया है कि वह सभी राज्य सरकारों को निर्देशित करके अवैध वक्फ संपत्तियों को जब्त करके उस कर शिक्षालय, चिकित्सालय, अनाथालय बनाकर संचालित करे तथा बेसहारों में जमीन का आबंटन करके उन्हें बसाने का कार्य करे।
जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट इलाहाबाद के अधिवक्ता व वरिष्ठ समाजसेवी आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल को संसद में पास कराते हुए भारत सरकार के अधिकांश मंत्रियों व सांसदों ने आन रिकॉर्ड बताया है कि देश में तमाम अवैध वक्फ संपत्तियों पर तमाम अवैध कब्जे हैं व भ्रष्टाचार व्याप्त है तो अब जबकि वक्फ संशोधन 2025 पास होकर लागू हो चुका है तो भारत सरकार सभी राज्य सरकारों को निर्देशित करके अवैध कब्जों व भ्रष्टाचार की गहन जांच कार्यवाही करते हुए इन अवैध वक्फ संपत्तियों पर शिक्षालय, चिकित्सालय, अनाथालय का निर्माण करके चलवाए तथा शेष जमीन बेसहारा लोगों में आबंटित करके उन्हें बसाने का कार्य करे।
Comments
Post a Comment