आईपीएस पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने प्रशस्ति पत्र देकर दुकान जी को किया सम्मानित
गणेश प्रसाद द्विवेदी / पयागराज
प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के तत्वावधान मे पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे महाकुम्भ 2025 सकुशल सम्पन्न कराने मे विशिष्ट सहयोग प्रदान करने हेतू सिविल डिफेंस विभाग अधिकारियो एव सदस्यो के साथ सिविल डिफेंस के ब्राण्ड एम्बेसेडर डिप्टी डिवीजनल वार्डेन राजेंद्र कुमार तिवारी दुकानजी एव नगर निगम सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर जो एक समाज सेवी एव अंन्तराष्ट्रिय मूछ नृत्य कलाकार गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड मे नामित को पुलिस आयुक्त तरूण गाबा के कर कमलो द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसका स्वागत सम्बोधन चिफ वार्डेन अनिल गुप्ता जी द्वारा किया गया मुख्य अतिथि का स्वागत सम्मान अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह अनिल कुमार चिफ वार्डेन एव उपनियन्त्रक निरज मिश्रा,सहायक उपनियन्त्रक राकेश कुमार तिवारी द्वारा प्रदान किया गया श्रद्धालूओ का पथ प्रदर्शन एव सेवा कार्य के लिए पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने सिविल डिफेंस विभाग की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए स्वयसेवको का मनोबल बढाया कार्यक्रम मे उपस्थित अपर आयुक्त कमिश्नरेट अजय पाल शर्मा एव अपर पुलिस आयुक्त एन कोलाची द्वारा महाकुम्भ सकुशल सम्पन्न कराने मे सिविल डिफेंस के स्वयसेवको की भूमिका की प्रशंसा किया कार्यक्रम का संचालन डिविजनल वार्डेन नगर रौनक गुप्ता ने किया।
Comments
Post a Comment