कस्बे सहित क्षेत्र में सकुशल सम्पन्न हुई जुमे की नमाज़, डीआईजी और अन्य अधिकारियों ने किया फ्लैगमार्च

                                     अजय कुमार गुप्ता                                    

मौदहा हमीरपुर।सरकार द्वारा लाए गए वक्फ एमेंडमेंट बिल के दोनों सदनों में पास होने के बाद जहां विभिन्न राजनीतिक दलों सहित अन्य संगठनों में रोष व्याप्त है उसी के चलते क्षेत्र में जुमे की नमाज़ के दौरान प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा।और मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।और स्वयं पुलिस अधीक्षक कस्बे में घूमकर स्थिति का जायजा लेती नजर आईं।जबकि डीआईजी चित्रकूट धाम मण्डल बांदा ने अन्य अधिकारियों के साथ कस्बे में फ्लैगमार्च किया।

   केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ अमेंडमेंट बिल के दोनों सदनों में लम्बी बहस के बाद बहुमत से  पारित हो जाने के बाद पड़ने वाले पहले जुमे को जहां पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया था तो वहीं मण्डल के सबसे संवेदनशील कस्बे मौदहा में मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा और क्षेत्राधिकारी विनीता पहल के साथ ही सदर तहसील के क्षेत्राधिकारी भी मौदहा कस्बे में भ्रमण करते नजर आए।इतना ही नहीं जुमे की नमाज़ को लेकर खुफिया एजेंसियों के जिम्मेदार भी सुबह से मस्जिदों के आसपास और कस्बे में घूमकर स्थिति पर नजर बनाए रहे।बताते चलें कि अलविदा जुमे के दिन रहमानिया मस्जिद के बाहर कुछ युवाओं ने काली पट्टी बांधकर फोटोशूट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी जिसके बाद जिले के आलाधिकारियों की नजर कस्बे पर ही जमी हुई थी और जुमे की नमाज़ के सकुशल सम्पन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।इतना ही नहीं उपजिलाधिकारी राजकुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा स्वयं कस्बे में घूमकर स्थिति का जायजा लेते देखे गए जबकि जामा मस्जिद सहित अन्य स्थानों पर पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने लोगों से बातचीत की।वहीं डीआईजी चित्रकूट धाम मण्डल बांदा राजेश एस.ने जिलाधिकारी धनश्याम मीणा और अन्य आला अधिकारियों के साथ कस्बे की मुख्य सड़कों पर फ्लैगमार्च किया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया बताते चलें कि एक सप्ताह में डीआईजी का कस्बे में यह दूसरा दौरा है इसके पहले अलविदा जुमा को भी डीआईजी ने कस्बे में फ्लैगमार्च कर मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं और आमजन से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया था।.

Comments

Popular posts from this blog

कहां थे सपाई जब हमारे समाज की बेटी का हुआ था बलात्कार। रेप पीड़िता के मामले में समाजवादी पार्टी कर रही राजनीति,

वायरल ऑडियो को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की कही बात

सूचना मिलने पर गौवंशो से भरी कंटेनर को सैनी पुलिस ने धर दबोचा।