राठ में छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली: मंदिर जा रही थी किशोरी, पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा बरामद
अजय कुमार गुप्ता
राठ,हमीरपुर। राठ कस्बे में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया। आरोपी उस्मान ने मंदिर जा रही किशोरी के साथ अश्लील हरकतें की थीं। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
गुरुवार रात करीब 11 बजे पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली। टीम जब सैना रोड स्थित दूध फैक्ट्री के पास पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी।
घायल आरोपी को राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज ने बताया कि आरोपी के पास से एक अवैध देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
Comments
Post a Comment