पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारियों को ए0सी0पी0न लगायें जाने केसम्बन्ध में आयोग को ज्ञापन देकर तत्काल लगवाने की मांग की
जी0 के0 खरे
कानपुर देहात -उ प्र चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के संरक्षक बी0 एल0 गुलाबिया के नेतृत्व में कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज उ0 प्र0 सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य रमेश चन्द्र कुन्डे से उनके आवास जाकर उनको एक ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से राज्य मंत्री को सुजीत कुमार ने अवगत कराया कि कानपुर देहात के पंचायत राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी आदेशों के अन्तर्गत अभी तक द्वितीय प्रोन्नति वेतनमान ( ए0 सी0 पी0) को लागू नही किया गया है जबकि शासनादेश के अनुसार वर्ष 2024 में ही कर्मचारियों को मिल जाना चाहिए था। इससे जहां एक ओर शासनादेश का खुला उल्लघंन हुआ है तो वहीं दूसरी ओर दलित सफाई कर्मचारियों का आर्थिक शोषण हो रहा है जो कतई न्याय संगत नहीं है।
मंत्री जी ने इस मामले को गंभीरता से विचार करते हुये आश्वासन दिया है कि वे खनऊ प्रवास के दौरान निदेशक, पंचायती राज विभाग एंव पंचायती राज मंत्री से मिलकर उन्हें इस बात से अवगत कराते हुए उचित कार्यवाही करायेंगे, प्रतिनिधि मंडल में बी0 एल0 गुलाबिया, सुजीत कुमार, रविन्द्र कुमार मधुर, नीरज शिवा अमरोही, दीपक बाल्मीकि, नृपत कुमार आदि थे।
Comments
Post a Comment