ईट भट्ठों पर श्रमिकों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। पी0 के0 सिंह
जी0 के0 खरे
कानपुर,- अपर श्रमायुक्त, कानपुर क्षेत्र, कानपुर की अध्यक्षता में जनपद कानपुर नगर में ईट-भठ्ठों में नियोजित श्रमिकों को लू-प्रकोप (हीट वेव) से बचाव हेतु ईट-भठ्ठा एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गयी । उक्त बैठक में अपर श्रमायुक्त, कानपुर क्षेत्र द्वारा श्रमिकों के लिये ईट-भठ्ठों में उपलब्ध व्यवस्थाओं व लू-प्रकोप के महीनों में श्रमिक के कार्यसमय के संबंध में बैठक में उपस्थित ईंट-भठ्ठा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त करते हुये ईंट-भठ्ठों पर नियोजित श्रमिकों को हीट वेव के प्रकोप से बचाव हेतु यह सुझाव दिये गये कि श्रमिकों को पीने के पानी हेतु ठण्डे पानी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें जिन ईट-भठ्ठों मे ठण्डें पानी पीने की सुविधा नहीं है वहां घड़ों में पानी की व्यवस्था की जाये साथ ही दोपहर में श्रमिकों की सुविधानुसार पानी की व्यवस्था का ध्यान रखा जायें । जिन ईंट-भठ्ठों में बिजली की आपूर्ति नहीं हैं वहां सोलर पैनल आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें । श्रमिकों के लिये दोपहर में कूलर आदि की व्यवस्था की जाये । गर्मी से राहत हेतु ईट-भठ्ठों में श्रमिकों की मडैया की छतों की फुआल पर समय-समय पर पानी के छिड़काव आदि की व्यवस्था की जाये । लू-प्रकोप के महीनों में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक श्रमिक से काम न लिया जायें । श्रमिकों के लिये इलेक्ट्रॉल/ ग्लूकोस, पुदीन हरा आदि की व्यवस्था ईट-भठ्ठों में की जाये साथ ही श्रमिकों के लिये नींबू-पानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये । लू से बचने के लिये ईंट-भठ्ठों में श्रमिकों के निवास के लिये टकिया (फूस से बने शेल्टर ) की व्यवस्था की जाये एवं उस पर पानी का छिड़काव किया जाये जिससे वे लू के समय बाहर खुले में न रहें । बैठक में अपर श्रमायुक्त, कानपुर क्षेत्र द्वारा ईंट-भठ्ठा एसोसिएशन के सदस्यों को श्रमिकों के लिये मानवता के दृष्टिगत गर्मी से राहत हेतु समस्त आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराये जाने का परामर्श दिया गया ।
उक्त बैठक में ईट-भठ्ठा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोपी श्रीवास्तव, ईट-भठ्ठा एसोसिएशन के महामंत्री , घनश्याम दास छाबड़ा, ,सुभाष महाना, आशुतोष ,गोपल अवस्थी, इकबाल सिंह, मंजीत सिंह, सूरज मखीजा व 21 अन्य ईंट भठ्ठों के सेवायोजक/ सदस्य उपस्थित हुये ।
Comments
Post a Comment