गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नदियों के घाट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
अजय कुमार गुप्ता
हमीरपुर : गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिला गंगा समिति हमीरपुर के माध्यम से मां गंगा आरती उसकी सहायक नदियों के घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष व क्षेत्र वन अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे व समस्त स्टाफ मौजूद रहा, जिला पर्यटन अधिकारी हमीरपुर और जिला परियोजना अधिकारी की मौजूदगी में नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित हुए जिसमें बड़ी भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश अनुसार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर में चित्रकला, गंगा से संबंधित ड्राइंग एवं पेंटिंग क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें उपस्थित रहे जिला परियोजना अधिकारी और समस्त स्टाफ तथा संध्या समय यमुना प्रबंध पर मां बेतवा आरती दीपदान गंगा स्वच्छता शपथ आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष, जिलाधिकारी महोदय हमीरपुर, मुख्य विकास अधिकारी हमीरपुर, एसडीएम साहब प्रशासनिक एवं न्यायिक, एसडीएम साहब सादर , उपप्रभागी वन अधिकारी हमीरपुर , क्षेत्रीय वन अधिकारी हमीरपुर, जिला परियोजना अधिकारी हमीरपुर व जिला पंचायत राज अधिकारी हमीरपुर तथा भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment