बार्डर चेकपोस्ट का किया उद्धाटन
ब्यूरो हमीरपुर अजय कुमार गुप्ता
मौदहा/हमीरपुर : कुम्भ मेला को देखते हुए पुलिस विशेष सतर्कता बरतने का काम कर रही है जिसके चलते बुधवार को चेकपोस्ट का उद्धधाटन क्षेत्राधिकारी ने किया इस दौरान कोतवाली प्रभारी भी मौजूद रहे।
महाकुंभ को देखते हुए पुलिस ने विशेष सतर्कता बरतने का काम शुरू कर दिया है और जनपद से गुजरने वाले श्रृद्धालुओं सहित अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने क्षेत्र के कपसा तिराहे पर एक चेकपोस्ट का उद्धाटन किया साथ ही उसमें पुलिस की तैनाती की है।बताते चलें कि महाकुंभ में लगभग चालीस करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है जिसके चलते क्षेत्र से बांदा के रास्ते काफी श्रृद्धालुओं का आवागमन होगा।उनकी सुरक्षा की दृष्टि से चेकपोस्ट बनाया गया है।
Comments
Post a Comment